[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

Youtuber Jyoti Malhotra Case: क्या ज्योति मल्होत्रा का आतंकियों से थे संबध? पुलिस ने सब कुछ कर दिया साफ

gmedianews24.com/नई दिल्लीज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर कई अफवाहें फैल रही हैं. लेकिन हिसार पुलिस ने अब स्थिति स्पष्ट कर दी है. पुलिस के अनुसार ज्योति मल्होत्रा के किसी पाकिस्तानी अधिकारी से शादी करने या धर्म परिवर्तन करने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. किसी आतंकवादी संगठन से सीधे तौर पर जुड़े होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं, लेकिन वह पाकिस्तान ऑपरेटिव एजेंसी (पीओआई) से जुड़े लोगों के संपर्क में जरूर थी.

पुलिस ने ज्योति के तीन मोबाइल फोन, एक लैपटॉप और कुछ अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण कब्जे में लिए हैं. उनकी जांच अभी जारी है. हिसार एसपी ने मीडिया से अनुरोध किया है कि वे सूत्रों और कल्पना के हवाले से कुछ भी प्रसारित न करें और आधिकारिक बयान के आधार पर ही खबरें प्रसारित करें.

हिसार पुलिस ने ज्योति मल्होत्रा मामले में स्थिति स्पष्ट की है और अफवाहों पर विराम लगाया है. पुलिस के अनुसार ज्योति मल्होत्रा की कोई डायरी पुलिस के कब्जे में नहीं है और उसके किसी आतंकी संगठन से जुड़े होने के सबूत नहीं मिले हैं. ज्योति ने पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी दानिश से संपर्क किया था और उनसे शादी करवाने की बात कही थी. लेकिन अभी तक इस बात का कोई पक्का सबूत नहीं मिला है कि वह धर्म बदलना चाहती थीं या किसी पाकिस्तानी नागरिक से शादी करना चाहती थीं.

पुलिस अब ज्योति की ऑनलाइन दुनिया पर फोकस कर रही है और उसके सोशल मीडिया अकाउंट्स, ईमेल्स और मैसेजिंग ऐप्स की जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि उसने कब, कहां और किस माध्यम से पाकिस्तान की इंटेलिजेंस से संपर्क किया. पुलिस को अभी तक ज्योति के फोन और लैपटॉप से ऐसा कोई डेटा नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि वह देश की सेना या महत्वपूर्ण सूचनाओं तक पहुंच रखती थी. लेकिन पुलिस अभी भी उसकी हर गतिविधि पर नजर रखने की कोशिश जारी रखे हुए है ताकि पूरी सच्चाई का पता चल सके.

Related Articles

Back to top button