[metaslider id="31163"]
Featured

Hariyali Teej: 26 या 27 जुलाई हरियाली तीज कब मनाई जाएगी? अभी दूर कर लें डेट से जुड़ी कंफ्यूजन

gmedianews24( source) : हरियाली तीज का त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। सावन के दौरान प्रकृति जब हर रंग की चादर औढ़े रहती है तब यह तीज मनाई जाती है और इसलिए इसे हरियाली तीज नाम दिया गया है। इस दौरान महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और शिव-पार्वती का पूजन करती हैं। सुखद वैवाहिक जीवन के लिए इस दिन महिलाओं के द्वारा व्रत भी रखा जाता है। इसके साथ ही अविवाहित कन्याएं भी इस दौरान योग्य वर की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं। साल 2025 में जुलाई के महीने में हरियाली तीज का त्योहार मनाया जाएगा। हालांकि हरियाली तीज की डेट को लेकर लोगों के मन में असमंजस की स्थिति बनी हुई है, ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं कि किसी दिन हरियाली तीज का पर्व मनाना सही रहेगा।

हरियाली तीज कब मनाई जाएगी? 

हरियाली तीज का त्योहार श्रावण शुक्ल तृतीया को मनाया जाता है। पंचांग के अनुसार श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया 26 जुलाई को रात्रि 10 बजकर 44 मिनट से शुरू हो जाएगी। वहीं तृतीया तिथि का समापन 27 जुलाई की रात्रि 10 बजकर 44 मिनट पर होगा। उदयातिथि की मान्यता के अनुसार, हरियाली तीज का पर्व 27 जुलाई को ही मनाया जाएगा। हरियाली तीज के दिन के दिन ब्रह्म मुहूर्त प्रात: 4 बचकर 45 मिनट से प्रात: 5 बजकर 30 मिनट तक रहेगा वहीं सुबह का संध्या काल 5 बजकर 8 मिनट से  6 बजकर 14 मिनट तक रहेगा। वहीं अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 19 मिनट से 1 बजकर 11 मिनट तक रहेगा। इस समय पूजा करना बेहद शुभ माना जाएगा।

हरियाली तीज दिन क्या करते हैं?

हरियाली तीज की पूजा सूर्योदय के साथ ही हो जाती है। इस दिन महिलाएं स्नान-ध्यान के बाद हरे और लाल रंग के कपड़े पहनती हैं और सोलह श्रृंगार करती हैं। रंग बिरंगी चूड़ियां और सुहाग का सामान विवाहित मिलाएं इस दिन धारण करती हैं। इसके बाद देवी पार्वती की विधि-विधान से पूजा शुरू की जाती है। माता पार्वती को इस दिन फल, फूल, मिठाई, नारियल आदि अर्पित किया जाता है। इस दिन व्रत भी महिलाएं रखती हैं और नृत्य, लोक गीत आदि जैसे अनुष्ठान भी किए जाते हैं। विवाहित महिलाएं जहां इस दिन मां पार्वती से सुखद दांपत्य जीवन की कामना करती हैं वहीं अविवाहित कन्याएं योग्य वर का वर मांगती हैं।

Related Articles

Back to top button