Featured
Sawan 2025 : कब से शुरू हो रहा है सावन, इस बार कितने पड़ेंगे सावन में सोमवार, पंडित जी से जानिए

gmedianews24( source) : सावन का महीना शिव भक्तों के लिए बहुत खास होता है. इस दौरान भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा अर्चना करना शुभफलदायी माना जाता है. सोमवार का उपवास करने से वैवाहिक जीवन सुखमय होता है. साथ ही कुंआरी लड़कियों को मनचाहे वर की प्राप्ति होती है. ऐसे में आइए जानते हैं एस्ट्रोलॉजर से कब से सावन का महीना शुरू हो रहा है और इस बार कितने सोमवार पड़ रहे हैं.
कब से शुरु हो रहा है सावन 2025 –
इस साल सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. जिसका समापन अगले महीने अगस्त की 9 तारीख को हो होगा.
साल 2025 में कितने सोमवार –
इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ेंगे.
सावन सोमवार व्रत 2025 तारीख –
सावन का पहला सोमवार व्रत 14 जुलाई को
सावन का दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई को
सावन का तीसरा सोमवार व्रत 28 जुलाई को
सावन का चौथा सोमवार व्रत 04 अगस्त को
सावन के महीने में क्या करें –
- इस माह में रोजाना शिव जी की आराधना करें.
- शिवलिंग का अभिषेक करें.
- सावन के महीने में सात्विक भोजन करें.
- सावन के महीने में सोमवार का व्रत करें.
- व्रत के दौरान ब्रह्मचर्य का पालन करें.
- इस महीने दूध या उससे बनी चीजों का दान करते हैं तो शुभ फलदायी होगा.
- आप हर सोमवार को शिव मंत्रो का जाप करें और उनकी आरती करिए.
सावन के महीने में क्या न करें –
- इस महीने में तामसिक भोजन का सेवन न करें.
- किसी से लड़ाई-झगड़ा न करें.
- किसी को अपशब्द न कहें.
- भोलेनाथ को केतकी का फूल न चढ़ाएं.
- सावन के महीने में आपको शिवलिंग पर हल्दी नहीं चढ़ाना चाहिए.
- सावन के महीने में दिन के समय नहीं सोना चाहिए.
- इस दौरीन बैगन नहीं खाना चाहिए, यह अशुद्ध माना जाता है.