[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

Vijay Mallya Lalit Modi Viral Video: ‘भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े’—विजय माल्या के बर्थडे पर ललित मोदी का वीडियो वायरल

gmedianews24.com/नई दिल्ली। भारत के आर्थिक अपराधी घोषित विजय माल्या (Vijay Mallya) और ललित मोदी (Lalit Modi) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ललित मोदी खुद को और विजय माल्या को “भारत के दो सबसे बड़े भगोड़े” बताते हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो विजय माल्या के जन्मदिन का है, जिसे ललित मोदी ने 22 दिसंबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया था। वीडियो से जुड़ी खबरें 23 दिसंबर को मीडिया में सामने आईं।

‘चलो, फिर से इंटरनेट हिला देते हैं’—ललित मोदी का तंज

वीडियो के साथ ललित मोदी ने एक भड़काऊ पोस्ट भी शेयर की। उन्होंने लिखा—
“चलो, फिर से इंटरनेट हिला देता हूं। खासकर आप मीडिया वालों के लिए। जलन के साथ देखते रहिए।”

वीडियो में विजय माल्या अपनी पार्टनर पिंकी लालवानी के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं, जिसको लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

बॉम्बे हाईकोर्ट में माल्या की याचिका पर सुनवाई

इसी बीच मंगलवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में विजय माल्या की उस याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें उन्होंने खुद को भगोड़ा आर्थिक अपराधी (Fugitive Economic Offender) घोषित किए जाने के आदेश को चुनौती दी है।

सुनवाई के दौरान अदालत ने माल्या के वकील से सीधा सवाल किया—
“वह भारत कब लौटेंगे?”

कोर्ट का सख्त रुख

हाईकोर्ट ने स्पष्ट किया कि विजय माल्या फिलहाल भारतीय अदालत के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। ऐसे में उनकी याचिका पर सुनवाई संभव नहीं है। कोर्ट ने कहा कि जब तक माल्या भारत नहीं लौटते, तब तक इस मामले में आगे विचार नहीं किया जा सकता।

कब से विदेश में हैं माल्या और ललित मोदी

  • विजय माल्या वर्ष 2016 से ब्रिटेन में रह रहे हैं और उन्हें 2019 में भगोड़ा आर्थिक अपराधी घोषित किया गया था।

  • ललित मोदी वर्ष 2010 से विदेश में रह रहे हैं। उन पर टैक्स चोरी, मनी लॉन्ड्रिंग और आईपीएल घोटाले से जुड़े गंभीर आरोप दर्ज हैं।

वीडियो वायरल होने के बाद एक बार फिर दोनों आर्थिक अपराधियों का मामला चर्चा में आ गया है और सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक इस पर बहस तेज हो गई है।

Related Articles

Back to top button