[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

रायपुर के होटल में युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

gmedianews24.com/रायपुर : रायपुर में एक युवती के ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी होटल का बताया जा रहा है। ढाई मिनट के इस वीडियो में एक युवती कमरे के भीतर ड्रग्स लेते हुए नजर आ रही है।

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती 500 रुपए के नोट का उपयोग करते हुए पाउडर (संभावित MDMA/कोकीन) की लाइन बनाती है और फिर उसे चाटती है। इस दौरान युवती किसी से फोन पर भी बात कर रही है। यह पूरी घटना कमरे के बाहर से मोबाइल से बनाए वीडियो में रिकॉर्ड की गई है।

वीडियो सामने आने के बाद यह बात स्पष्ट है कि होटल कारोबारी नशेड़ियों, जुआरियों और संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने वाले लोगों को होटल का कमरा नियमों को दरकिनार करके किराए पर दे रहे हैं। पुलिस की समझाइश और सख्ती के बाद भी कारोबारी नियम तोड़ रहे हैं।

Related Articles

Back to top button