[metaslider id="31163"]
Featuredvastu

Vastu Tips: घर में भगवान की फोटो लगाने के नियम, जानिए क्या करें क्या नहीं!

gmedianews24( source) : घर में भगवान की फोटो लगाने का सभी को शौक होता है. लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में भगवान की फोटो लगाने के कुछ नियम होते हैं. जानिए इनके बारे में.

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में भगवान की फोटो लगाने के कुछ नियम होते हैं. भगवान की फोटो हमेशा घर के पूर्व या उत्तर दिशा में लगानी चाहिए.

फोटो लगाते समय इस बात का ध्यान हमेशा रखें कि फोटो में भगवान शांत या मुस्कुराते हुए मुद्रा में हो.

घर में कभी भी टूटी फूटी या धुंधली फोटो न लगाएं. ऐसा करने से वास्तु दोष की समस्या होती है.

घर में एक ही भगवान की एक से ज्यादा फोटो लगाने से बचें. ऐसा करना शुभ नहीं होता है.

भगवान की फोटो को कभी भी फर्श या जमीन पर न रखें. दीवार पर ऊंची जगह पर उनकी फोटो लगाए.

फोटो की हमेशा साफ-सफाई और नियमित पूजा पाठ करने से भगवान प्रसन्न होते हैं और घर में सकारात्मक माहौल रहता है.

Related Articles

Back to top button