
gmedianews24.com/रायपुर : परदेसिया सूदखोर और हिस्ट्रीशीटर तोमर बंधुओं के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तेज हो गई है. नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम बुलडोजर के साथ परदेसिया बदमाश रोहित तोमर के भाटागांव के साई नगर स्थित दफ्तर पर कार्रवाई के लिए पहुंच गई है. दफ्तर को बिना नक्शा और अनाधिकृत रूप से निर्माण किया गया है. बताया जा रहा है कि इसी दफ्तर से तोमर बंधु अवैध रूप से सूदखोरी का कारोबार संचालित करते थे.
जानकारी के मुताबिक, फरार परदेसिया हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर अपनी पत्नी भावना तोमर के नाम से दफ्तर खोल रखा था. यहीं से वह और उसका भाई परदेसिया गुंडा वीरेंद्र तोमर अवैध रूप से ब्याज पर पैसा देने का काम करते थे. दोनों आरोपी लंबे समय से फरार हैं.
कार्रवाई के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है. निगम की टीम ने दफ्तर से अंदर मौजूद सामान को बाहर निकालना शुरू कर दिया है. प्रशासनिक अमले की मौजूदगी में किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम ‘प्रहरी’ भी मौके पर मौजूद है.
रायपुर
आख़िरकार चल गया बुलडोजर
सूदखोर और फरार हिस्ट्रीशीटर रोहित तोमर के आफिस पर चला #Buldozer
रोहित ने अपनी पत्नी के नाम से खोल रखा है दफ्तर
दफ्तर से ही सूदखोरी का करते थे काम
लंबे समय से फरार है सूदखोर रोहित और उसका भाई वीरेंद्र तोमर#TomarBandhu #Chhattisgarh pic.twitter.com/LSUbzWca5b
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) July 27, 2025