
gmedianews24.com/नई दिल्ली : पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में आरोपी शाहबाज अंसारी फरार हो गया है। पिछले महीने दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट से उसे अंतरिम जमानत मिली थी। मई 2022 में मूसेवाला की हत्या के लिए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को हथियार और गोला-बारूद देने का उस पर आरोप है। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर निवासी अंसारी को दिसंबर 2022 में गिरफ्तार किया गया था। 18 जून को वेकेशन जज ने उसकी पत्नी की स्पाइन डिकंप्रेशन सर्जरी के लिए एक महीने की अंतरिम जमानत दी थी। लेकिन, अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का कहना है कि अंसारी का मोबाइल फोन बंद है और उसकी लोकेशन ट्रेस नहीं हो रही।
एनआईए ने कोर्ट को बताया कि शाहबाज अंसारी की ओर से दिया गया फोन नंबर असम के एक व्यक्ति के नाम पर रजिस्टर्ड है। जमानत के लिए जमानतदार ने कथित तौर पर पैसे लेकर यह काम किया था। इसके अलावा, अंसारी ने जिस गाजियाबाद के एमएमजी अस्पताल का हवाला दिया, वहां ऐसी सर्जरी नहीं होती। इन खुलासों के बाद, एनआईए ने विशेष लोक अभियोजक राहुल त्यागी के जरिए 8 जुलाई को जमानत रद्द करवा दी। हालांकि, अंसारी ने कोर्ट में हाजिर होने के नोटिस की अनदेखी की। उसके वकील अमित श्रीवास्तव ने भी कहा कि उन्हें अपने मुवक्किल के ठिकाने की जानकारी नहीं है।
गर्भवती पत्नी के लिए भी मिली थी जमानत
यह पहली बार नहीं है जब शाहबाज अंसारी ने जमानत की शर्तों का उल्लंघन किया हो। फरवरी 2023 में उसे अपनी गर्भवती पत्नी के लिए पांच दिन की अंतरिम जमानत मिली थी, लेकिन उसने एनआईए को अपनी लोकेशन नहीं दी। इसके कारण उसकी 30 दिन की जमानत विस्तार याचिका खारिज कर दी गई थी। इसके बाद, अक्टूबर 2023 और जनवरी 2024 में अंसारी की बहन की शादी के लिए जमानत याचिकाएं भी खारिज हुईं, क्योंकि एनआईए ने बताया कि उसके परिवार में दूसरे पुरुष सदस्य मौजूद हैं। अब, अंसारी के फरार होने से जांच एजेंसी को उनकी आपराधिक नेटवर्क को फिर से सक्रिय करने की आशंका है।