
बिलासपुर में कुछ नशेड़ी युवकों और छात्रों के बीच मारपीट हुई है। छात्रों ने मिलकर एक नशेड़ी को खूब मारा। इसका वीडियो भी सामने आया है। जिसमें 3 लड़कों ने युवक को बार बार उठाकर जमीन पर पटका और उसे चप्पल से पीटा। जिसके बाद वह घायल हालत में वहीं पड़ा रहा। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
दरअसल शहर के रिवर व्यू में 4-5 दोस्त घूमने आए थे, इनमें 2 लड़कियां भी शामिल थी, जिस पर नशेड़ियों ने कमेंट किया था। मना करने पर नशेड़ी युवक गाली गलौज कर धमकाने लगे। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हो गई।
इस दौरान छात्रों ने बदमाशों पर जमकर लात-घूंसे भी चलाए। मामले में दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत नहीं की है। लेकिन, मौके पर जब पुलिस पहुंची तब सब भाग गए। मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों के चार लड़कों को पकड़ लिया है।








