[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

SECL गेवरा खदान में बड़ा हादसा: ड्रिल मशीन की चपेट में आकर हेल्पर की मौत, लापरवाही का आरोप

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले स्थित SECL गेवरा खदान में बुधवार तड़के एक दर्दनाक हादसे में 25 वर्षीय हेल्पर राजन राणा की मौत हो गई। राजन एक कॉलिंग कंपनी में हेल्पर के पद पर कार्यरत था और खदान परिसर स्थित 22 नंबर मेस में रहता था। मूल रूप से नेपाल निवासी राजन रोज की तरह काम कर रहा था, तभी ड्रिल मशीन की चपेट में आ गया।

रिवर्स कर रही थी मशीन, नहीं दिखा पीछे खड़ा मजदूर

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब एक ड्रिल मशीन का ड्राइवर वाहन को रिवर्स कर रहा था। पीछे खड़े राजन पर ड्राइवर की नजर नहीं पड़ी और वह वाहन की चपेट में आ गया। गंभीर रूप से घायल राजन को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई।

हादसे के बाद खदान में हड़कंप

हादसे की खबर फैलते ही खदान परिसर में कर्मचारियों की भीड़ जमा हो गई। सभी ने ड्रिल मशीन चालक और कॉलिंग कंपनी की घोर लापरवाही को हादसे का कारण बताया। कर्मचारियों और स्थानीय लोगों ने कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

Related Articles

Back to top button