
पटना, 19 अक्टूबर 2025। बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में टिकट बंटवारे को लेकर खींचतान चरम पर पहुंच गई है। रविवार सुबह राबड़ी आवास के बाहर पूर्व प्रत्याशी मदन साह ने टिकट न मिलने से नाराज होकर अपना कुर्ता फाड़ लिया और सड़क पर फूट-फूटकर रोते दिखे।
मदन साह ने आरोप लगाया कि मधुबन विधानसभा सीट से टिकट देने के एवज में संजय यादव ने ₹2.70 करोड़ की मांग की थी। रकम नहीं देने पर टिकट किसी और को दे दिया गया। घटना के बाद महागठबंधन की अंदरूनी कलह और खुलकर सामने आ गई है।
इधर, पहले चरण की वोटिंग में केवल 19 दिन शेष हैं और 20 अक्टूबर नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख है। इसके बावजूद सीट शेयरिंग को लेकर अब तक महागठबंधन की ओर से कोई साझा बयान नहीं आया है।
उधर, कांग्रेस अब तक 53 उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जबकि आरजेडी ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर 52 प्रत्याशियों के नाम सामने रख दिए हैं। सीट बंटवारे को लेकर चल रही रस्साकशी से कार्यकर्ताओं में भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।




