[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

रायपुर पुलिस ने वांटेड आसिफ मेमन के बर्थडे पोस्टर हटवाए

gmedianews24/रायपुर : महीनों से फरार वांटेड आसिफ मेमन को गिरफ्तार कर पेश करने के कोर्ट के आदेश के बाद भी सिविल लाइंस पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई है। इसके लिए दिए कोर्ट की टाइम लिमिट भी खत्म हो गई है। पुलिस की नजर में फरार आसिफ आज अपना बर्थ डे मनाने की भव्य तैयारी कर चुका है।

इसे लेकर सोशल मीडिया की खबर के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। आसिफ एक वृद्धा की जमीन धोखाधड़ी मामले में फरार चल रहा है । इस वांटेड बर्थ डे ब्वाय के पोस्टर मामले में पुलिस ने संज्ञान लिया है।पुलिस ने शहर के चौक चौराहों पर पोस्टर लगाने वाले से पूछताछ कर पोस्टर फ्लेक्स हटवाए। कोर्ट से स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बावजूद आरोपी आसिफ मेमन पुलिस को ठेंगा दिखा रहा ।आसिफ मेमन के 22 फरवरी को जन्मदिन के शुभकामना वाले पोस्टर फ्लेक्स सी एम हाउस के आस पास और वी आई पी आवागमन वाले विधानसभा मार्ग पंडरी में लगाए गए हैं।

Related Articles

Back to top button