[metaslider id="31163"]
Featuredvastu

Vastu Tips: घर की इस दिशा में बनानी चाहिए पार्किंग, नहीं जाना तो हमेशा रहोगे परेशान

आजकल लोग इंजीनियर से घर की डिज़ाइन तो बनवाना उचित समझते हैं लेकिन अपने सपनों के घर की वास्तु को लेकर कोई बात नहीं करते। उन्हें लगता है कि यह सब पुराने ख्याल हैं, आज के समय में ये सभी बेकार की बातें हैं। फिर वह उस घर में जब रहने लगते हैं तो उन्हें कोई न कोई परेशानी शुरू हो जाती है। ऐसे में उन्हें कुछ समझ नहीं आता कि वह क्या करें। इसीलिए घर का वास्तु हमेशा ही बहुत जरूरी माना गया है क्योंकि अगर घर वास्तु खराब है तो आप किसी न किसी चीज को लेकर परेशान रहेंगे। आज हम घर की पार्किंग व सिक्योरिटी गार्ड के कमरे की दिशा के बारे में बात करेंगे।

सिक्योरिटी गार्ड का कमरा किस दिशा में?

वास्तु शास्त्र के अनुसार यदि उत्तरी दिशा में सिक्योरिटी गार्ड का कमरा बनवाना चाहते हैं तो उसका मुख पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए, पूर्व दिशा में बनवाना चाहते हैं तो दरवाजा उत्तर मुखी होना चाहिए, दक्षिण दिशा में बनवाना है तो पूर्व दिशा की तरफ मुख करके कमरे का निर्माण करवाना ठीक रहता है।

पार्किंग किस दिशा में?

इसके अलावा पार्किंग के लिये वायव्य कोण, यानि की उत्तर-पश्चिम दिशा या फिर पूर्व व उत्तर दिशा सबसे अच्छी मानी जाती है। वास्तु शास्त्र में होटल के बाहर पेड़-पौधे लगाने के लिये भी सही दिशा के बारे में बताया गया है। भारी व बड़े पेड़-पौधे लगाने के लिये दक्षिण दिशा, पश्चिम दिशा या फिर नैऋत्य कोण का चुनाव करना चाहिए, जबकि छोटे पौधों व गमलों के लिये उत्तर, पूर्व या ईशान कोण का चुनाव करना ठीक रहता है।

Related Articles

Back to top button