भाद्रपद माह की परिवर्तिनी एकादशी: जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

gmedianews24.com/सनातन धर्म में भाद्रपद माह का विशेष महत्व है। इस महीने में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव (जन्माष्टमी), राधाष्टमी और गणेश महोत्सव जैसे बड़े पर्व मनाए जाते हैं। इसी माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि के अगले दिन पड़ने वाली परिवर्तिनी एकादशी को भी अत्यंत पावन और शुभ माना गया है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, परिवर्तिनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु जी की पूजा का विशेष महत्व है। इस दिन श्रद्धालु व्रत रखकर भगवान लक्ष्मी नारायण की आराधना करते हैं। मान्यता है कि इस व्रत को करने से समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और मोक्ष की प्राप्ति होती है।
परिवर्तिनी एकादशी 2025 की तिथि व मुहूर्त
-
तिथि प्रारंभ : 5 सितम्बर, रात 09:18 बजे से
-
तिथि समाप्त : 6 सितम्बर, रात 07:45 बजे तक
-
एकादशी व्रत का दिन : 6 सितम्बर, शनिवार
व्रत का महत्व
शास्त्रों के अनुसार, इस एकादशी के दिन व्रत और पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। माना जाता है कि यह व्रत विशेषकर पापों का नाश कर व्यक्ति को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष की प्राप्ति कराता है।




