
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर को लेकर संसद में जबरदस्त बहस छिड़ी हुई है। विपक्ष जहां केंद्र सरकार की सुरक्षा नीतियों पर सवाल उठा रहा है, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में खड़े होकर पूरे मामले पर अपनी बात रखी।
पीएम मोदी ने क्या कहा?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा,
“मैं सदन में भारत का पक्ष रखने के लिए खड़ा हूं। इस बार आतंकियों ने निर्दोषों को धर्म पूछकर निशाना बनाया। मैं उस वक्त विदेश में था, जैसे ही मुझे जानकारी मिली, तुरंत देश लौटा और उच्चस्तरीय बैठक बुलाई। सेना को स्पष्ट निर्देश दिए गए – कार्रवाई में कोई संकोच नहीं होना चाहिए। उन्हें खुली छूट दी गई है।”