[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर 17 लाख की ऑनलाइन ठगी, मामला दर्ज

gmedianews24.com/रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से शेयर मार्केट के नाम पर लाखों रुपए की ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. आरोपी ने शेयर मार्केट में दोगुना लाभ कमाने का झांसा देकर 17 लाख रुपए से अधिक की ठगी कर ली. शिकायक के बाद पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई. पूरा ममला टिकरापारा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, आदर्श नगर मठपारा निवासी सूरज कुमार घोष को वॉट्सअप पर मैसेज आया कि शेयर मार्केट में इस समय पैसा निवेश करने पर कम समय में दोगुना से अधिक का लाभ मिल सकता है. आरोपी ने बार-बार दोगुना रुपए कमाने का लालच दिया देकर जाल में फंसा लिया. पीड़ित युवक को ‘आनंद राठी शेयर एप’ के बारे में जानकारी दी, जिसके जरिए शेयर मार्किट में निवेश किया जा सकता है.

पीड़िता ने शिकायत में बताया कि मैंने एप के माध्यम से 23 जून से 8 जुलाई तक कुल 17 लाख रुपए से अधिक ऑनलाइन एकाउंट में निवेश किया.  निवेश करने के बाद जब इसकी जानकारी लेनी चाही तो कोई जवाब नहीं मिला फिर मुझे पता चला कि मैं ठगी का शिकार हो गया हूं. फिलहाल पुलिस ने बीएनएस की धारा 318-4 के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.

Related Articles

Back to top button