gmedianews24.com/कोरबा.सर्वमंगला नहर बायपास मार्ग पर भारी वाहनों की आवाजाही से आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। सोमवार की दोपहर बायपास पर एक बाइक चालक की मौत के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों व भूविस्थापित संगठन ने चक्काजाम करते हुए भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने की मांग की थी। शाम को सर्वमंगला चौक के पास भारी वाहनों की आवाजाही रोकने खंभा गड़ाते समय दोनों पक्ष के बीच मारपीट भी हुई। पुलिस ने मामले में दोनों पक्ष की रिपोर्ट पर सर्वमंगला चौकी में काउंटर केस दर्ज कर लिया है।
दूसरी ओर प्रशासन-पुलिस ने शहर में भारी वाहनों की आवाजाही से लोगों को होने वाली परेशानी को देखते हुए सर्वमंगला नहर बायपास पर भारी वाहनों के लिए लगाए गए वन-वे सिस्टम को बंद नहीं करने का निर्णय लिया है। पहले की तरह कुसमुंडा की ओर से कोयला लेकर उरगा की ओर जाने वाले वाहन सर्वमंगला चौक से सर्वमंगला नहर बायपास से होते हुए गुजरेंगे। वहीं उरगा की ओर से कोयला परिवहन के लिए खाली आने वाले भारी वाहन बालकोनगर की ओर से घूमकर कुसमुंडा समेत आगे क्षेत्र की ओर पहुंचेंगे। भूविस्थापित व ग्रामीणों की सर्वमंगला नहर बायपास पर भारी वाहनों की आवाजाही बंद करने के संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि जल्द ही प्रशासन-पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में एसईसीएल के अधिकारियों के साथ ग्रामीणों व ट्रांसपोर्टरों की बैठक होगी।
सोमवार को सर्वमंगला नहर बायपास पर एक्सीडेंट में मृत हुए व्यक्ति की पहचान मूलत: चिरमिरी निवासी सुभाष सिंह (52) के रूप में हुई जो एसईसीएल कर्मी था। बरमपुर में वह किराए में रहते हुए कुसमुंडा खदान में कार्यरत था। घटना से पहले वह किसी काम से जपेली गांव गया था। जहां से वापस लौटते समय नहर पुल से बायपास पर चढ़ रहे कार की ठोकर से बाइक के बेकाबू होने पर सामने से गुजर रहे तेजरफ्तार ट्रेलर की ठोकर लगने से वह सड़क पर फेंका गया। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।




