
दिनांक 25 जून 2025 को भारतीय स्टेट बैंक की 70वीं वर्षगांठ के अवसर पर बालाजी ब्लड बैंक सेंटर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर बैंक स्टाफ एवं उनके परिजनों द्वारा अब तक 50 यूनिट से अधिक रक्त का स्वेच्छा से दान किया गया।
इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यावसायिक कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री आदर्श श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक श्री नीलेश कुशवाहा, श्री मृतुन्जय वर्मा, मानव संसाधन प्रबंधक श्री धीरेन्द्र कुमार, श्री विनोद बनते सहित बैंक के अन्य अधिकारीगण एवं समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
साथ ही बालाजी ब्लड सेंटर के डॉ. अनिल अरोरा, श्री कमल मीत एवं उनके समस्त स्टाफ ने शिविर के संचालन में सक्रिय सहयोग प्रदान किया।
यह आयोजन “रक्तदान – महादान” की भावना को समर्पित रहा और सभी की सहभागिता से सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।