[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव में हुई शादी, CRPF जवानों ने निभाया दुल्हन के भाई का फर्ज

gmedianews24.com/सुकमा: नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव में शादी हुई, CRPF जवानों ने दुल्हन के भाई होने का फर्ज निभाया। तस्वीर बहुत ही ख़ास है, बता दें कि सुकमा जिले के पूवर्ती गांव की एक बेटी की शादी थी कैम्प में तैनात सीआरपीएफ की 150वीं बटालियन के जवान ड्यूटी पर थे और बेटी की विदाई हूई तो गांव के लोग विदा हो रही बेटी को कैम्प के अधिकारियों और जवानों से मिलाने दुल्हन बेटी को जंगल पहुँच गए फिर क्या सीआरपीएफ अधिकारियों और जवानों ने भी भाई होने का फ़र्ज़ निभाते हुए दुल्हन को नेग दिया और नाचते गाते ग्रामीणों के साथ विवाह की ख़ुशियाँ बाँटी।

यह तस्वीर नक्सलियों के सबसे ख़ूँख़ार माने जाने वाले कमांडर हिड़मा के गाँव पूवर्ती की है, और क्षेत्र में बीते कुछ समय में केंद्र व राज्य सरकारों द्वारा शांति बहाली व विकास के लिए किए गए कार्यों से आए बदलाव की सबसे ख़ूबसूरत तस्वीर है।

Related Articles

Back to top button