[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

Chhattisgarh : रात के अंधेरे में हटाई गई स्व. अजीत जोगी की प्रतिमा, गंदी जगह में फेंकी, गौरेला में भारी बवाल

gmedianews24.com/मरवाही : पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी की मूर्ति को लेकर गौरेला में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. ज्योतिपुर चौक पर स्थापित अजीत जोगी की प्रतिमा को बीती रात चोरी-छिपे हटा दिया गया. हैरानी की बात है कि मूर्ति हटाए जाने की जानकारी न तो मुख्य नगरपालिका अधिकारी को थी और न ही संबंधित ठेकेदार को. घटना को लेकर आम नागरिकों में भरी आक्रोश है.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मूर्ति को उसके पैरों से तोड़कर बेहद अपमानजनक तरीके से हटाया गया और रात के अंधेरे में नगरपालिका परिसर के पास स्थित एक गंदी जगह पर फेंक दिया गया. इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है.

स्थानीय नागरिकों ने इसकी कड़ी निंदा करते हुए मांग की है कि मूर्ति को तत्काल पूर्व स्थान पर पुनः स्थापित किया जाए. लोगों का कहना है कि यदि मूर्ति को वापस उसी जगह नहीं लगाया गया, तो वे बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन और चक्काजाम करेंगे.

Related Articles

Back to top button