[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

कोरबा में जमीन विवाद ने पकड़ा तूल: बुलडोजर चलने पर विरोध करने वाले युवक की पिटाई

gmedianews24.com/कोरबा : कोरबा में जमीन को लेकर दो अलग-अलग विवाद सामने आए हैं। एक ओर निजी जमीन पर कब्जे को लेकर मारपीट और बुलडोजर चलने की घटना हुई, वहीं दूसरी ओर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज निर्माण के लिए प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। दोनों ही मामलों में स्थानीय लोगों ने विरोध जताया।

जमीन विवाद में बुलडोजर से सफाई, युवक की पिटाई

कोरबा के कोतवाली थाना क्षेत्र में सरस्वती शिशु मंदिर के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आया है। इमलीडुग्गू कुम्हार मोहल्ला निवासी विनोद कुमार और उनके 24 वर्षीय बेटे परवीन साहू का कहना है कि यह जमीन उन्होंने 70,000 रुपए में खरीदी थी, जिसका स्टांप भी मौजूद है।

सीतामढ़ी रेस्ट हाउस के पीछे रहने वाले मनोज चौहान, पिंटू चौहान और बिट्टू चौहान अपने साथियों के साथ जेसीबी मशीन लेकर वहां पहुंचे। उन्होंने जमीन पर बुलडोजर चला दिया। विरोध करने पर विनोद के बेटे परवीन के साथ मारपीट की गई। परवीन के सिर पर गंभीर चोट आई है। आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी।

आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज

पीड़ित परिवार ने कोतवाली थाना पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। मामले की शिकायत कोरबा एसपी से भी की गई है। कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि मनोज चौहान, बिट्टू चौहान और पिंटू चौहान के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।

गौ माता चौक के आसपास के इस इलाके में बेजा कब्जे को लेकर आए दिन विवाद सामने आ रहे हैं। मारपीट की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Related Articles

Back to top button