[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

Korba Police : कोरबा में 38 लाख रुपए की अवैध शराब नष्ट, जिला प्रशासन-पुलिस ने कार्रवाई में लिया हिस्सा

gmedianews24.com/कोरबा। कोरबा पुलिस ने 24 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए कुल 38 लाख 24 हजार रुपए की 21,372 लीटर अवैध शराब नष्ट की। यह कार्रवाई जिला प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में की गई, जिसमें पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी भी कराई गई।

Falling Gold Prices : सोना 5 दिन में ₹5,677 गिरा, ₹1.24 लाख प्रति 10 ग्राम पर आया; चांदी ₹25,000 सस्ती

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, नष्ट की गई शराब में 16,414 लीटर महुआ शराब, 3,415 लीटर देसी शराब और 1,543 लीटर अंग्रेजी शराब शामिल थी। यह शराब अलग-अलग मामलों में जब्त की गई थी।

जिला प्रशासन ने बताया कि इस कार्रवाई का मकसद अवैध शराब की बिक्री और उसके नकारात्मक प्रभावों पर अंकुश लगाना है। पुलिस ने यह भी कहा कि ऐसी कार्यवाहियों से अपराधियों में डर बढ़ेगा और समाज में कानून-व्यवस्था मजबूत होगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि अवैध शराब नष्ट करने की यह प्रक्रिया सार्वजनिक जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ कानून के प्रति निष्ठा का भी संदेश देती है।

Related Articles

Back to top button