कोरबा जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब कचरा संग्रहण के पास जिंदा नवजात शिशु मिला। नवजात की रोने की आवाज सुनकर राहगीर वहां पहुंचे। राहगीर ने नवजात बच्चे को मातृछाया के पालना घर के झूले में छोड़ा. इलाज के दौरान नवजात शिशु की मौत हो गई।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का ने बताया कि नवजात के वारिश की खोज की जा रही है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है।




