
कोरबा। गेवरा–दीपका क्षेत्र के प्रमुख कोल ट्रांसपोर्टर अमन बाजवा उर्फ तलविंदर सिंह (34) और उनकी मां की सड़क हादसे में मौत हो गई। यह हादसा मध्यप्रदेश के चित्रकूट के पास बुंदेलखंड नेशनल हाईवे पर हुआ।
अमन बाजवा अपनी मां और मौसा के साथ स्कॉर्पियो कार में पंजाब जा रहे थे, जहां उनकी पत्नी और बच्चे रह रहे थे। हादसे में मां-बेटे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मौसा गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।




