[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

Kolkata Rape Case : कैसे इनहेलर का बिल बन गया दरिंदगी का बड़ा सबूत, जानें हर एक बात

gmedianews24.com/नई दिल्ली: कोलकाता के लॉ कॉलेज के गार्ड रूम में 25 जून को 24 साल की स्टूडेंट के साथ हुई दरिंदगी मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. टीएमसी इस मामले में चौतरफा घिर गई है. पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं, जिसके बाद उसके आरोपों को और मजबूती मिली है. वहीं पुलिस के हाथों कई अहम सबूत लगे हैं. उस इनहेलर का बिल और सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस के हाथ लग गया है, जिसे आरोपियों ने पीड़ता के लिए पास की मेडिकल शॉप से खरीदा था. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इनहेलर के इस बिल को SIT ने अपने सबूतों में शामिल कर लिया है. पुलिस हर उस तह तक जाने की कोशिश कर रही है, जिससे पीड़ता को इंसाफ दिलाया जा सके.

पुलिस को मिला इनहेलर का बिल

कोलकाता पुलिस को पीड़िता के लिए कॉलेज के पास की दुकान से लाए गए इनहेलर का बिल मिल गया है. जिससे पता चला है कि मनोजीत का सहयोगी और रेप का दूसरा आरोपी जैब मोहम्मद इसे शाम को 8 बजकर 29 मिनट पर खरीदकर लाया था. पुलिस ने जैब के नाम से बनाए गए इनहेलर के बिल को बरामद कर लिया है.

इनहेलर का CCTV फुटेज भी बरामद

कोलकाता पुलिस ने कॉलेज के पास की मेडिकल शॉप का वह सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया है, जिसमें आरोपी जैब को इनहेलर खरीदते देखा जा सकता है. यह सीसीटीवी फुटेज इसे केस में अहम सबूत माना जा रहा है. इस अहम सबूत के मिलने के बाद आरोपियों का बचना लगभग नामुमकिन है.

रेप पीड़िता के लिए क्यों मंगवाया इनहेलर?

बता दें कि रेप पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में खुलासा किया था कि कॉलेज के गार्ड रूम में जब उसके साथ रेप की कोशिश की जा रही थी तब उसे पैनिक अटैक आया था. वह ठीक से सांस नहीं ले पा रही थी. उसने इनहेलर मांगा था. जिसके बाद आरोपी मनोजीत के दोस्त और रेप केस के दूसरे आरोपी ने उसे इनहेलर लाकर दिया था. इनहेलर का बिल और इस केस में अहम सबूत के तौर पर देखा जा रहा है,ये बिल आरोपियों को सजा दिलाने में अहम भूमिका निभाएगे.

Related Articles

Back to top button