Inspector Controversy , दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिला मुख्यालय में आयोजित एक निजी शराब पार्टी उस वक्त सनसनीखेज घटना में बदल गई, जब पार्टी के दौरान हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। इस मामले में एक पुलिस इंस्पेक्टर पर हत्या के प्रयास का गंभीर आरोप लगा है। घटना के बाद पुलिस महकमे से लेकर राजनीतिक गलियारों तक हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, दुर्ग शहर के एक मोहल्ले में देर रात शराब की महफिल सजी थी। इस पार्टी में पुलिस विभाग से जुड़े कुछ चर्चित अधिकारी और कर्मचारी, कुछ असामाजिक तत्व और कथित तौर पर कुछ सफेदपोश राजनीतिक कार्यकर्ता भी मौजूद थे। शराब का दौर चल रहा था और सभी लोग नशे में चूर होकर जाम पर जाम छलका रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पार्टी के दौरान बीयर की बोतल पकड़ाने को लेकर बर्खास्त सिपाही और एक पुलिस इंस्पेक्टर के बीच पहले कहासुनी हुई। बताया जा रहा है कि नशे की हालत में बर्खास्त सिपाही ने इंस्पेक्टर को बीयर की बोतल थमाई। इंस्पेक्टर ने इसे अपनी शान और पद के अपमान से जोड़ते हुए बीयर की बोतल को जमीन पर पटक दिया। इसी बात पर विवाद और भड़क गया।
आरोप है कि इसके बाद इंस्पेक्टर ने आपा खो दिया और गाली-गलौज के बाद बर्खास्त सिपाही पर जानलेवा हमला कर दिया। पार्टी में मौजूद लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन तब तक बर्खास्त सिपाही गंभीर रूप से घायल हो चुका था। उसे तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पीड़ित पक्ष की शिकायत पर इंस्पेक्टर के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किए जाने की बात सामने आ रही है। हालांकि, घटना में शामिल अन्य लोगों की भूमिका को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पार्टी में कई रसूखदार लोगों की मौजूदगी की चर्चा है।





