[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

सूरत से जयपुर जा रही इंडिगो फ्लाइट पर मधुमक्खियों ने किया हमला, धुएं और पानी से पाया गया छुटकारा

gmedianews24.com/गुजरात : गुजरात के सूरत एयरपोर्ट पर सोमवार शाम को चार बजकर बीस मिनट पर इंडिगो की एक फ्लाइट 6ई-7267 जयपुर के लिए रवाना होने वाली थी लेकिन तभी फ्लाइट पर मधुमक्खियों के झुंड ने धावा बोल दिया. जानकारी के मुताबिक फ्लाइट रनवे पर टेकऑफ करने ही वाली थी लेकिन मधुमक्खियां फ्लाइट के लगेज गेट पर बैठ गईं. इससे लगेज की लोडिंग में देरी गई. ऐसे में फ्लाइट समय से एक घंटा देरी से टेकऑफ कर सकी लेकिन इसी बीच मधुमक्खियों को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.

जानकारी के मुताबिक फ्लाइट में सभी यात्री आकर बैठ गए थे. हालांकि, तभी मधुमक्खियां फ्लाइट के लगेज वाले गेट पर आकर बैठ गईं. उन्हें भगाने के लिए पहले धुआं किया गया लेकिन इससे भी उनपर कोई खास असर नहीं पड़ा और वो गेट पर ही बैठी रहीं. इसके बाद कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड कर्मियों को बुलाया. सूचना पर फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने पानी की बौछार करते हुए मधुमक्खियों को भगाया.

मधुमक्खियों को भगाने में कम से कम एक घंटे का वक्त लग गया और कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इसके बाद पांच बजकर छब्बीस मिनट पर फ्लाइट ने सुरक्षित रूप से टेकऑफ किया. टेकऑफ के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. सोशल मीडिया पर भी इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.

Related Articles

Back to top button