[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के VVIP, पीएम मोदी से ले लेते सीख… तो ट्रैफिक में नहीं फंसती एंबुलेंस

gmedianews24.com/रायपुर : शहर के सबसे ज्यादा ट्रैफिक वाले इलाके भांटागांव चौक पर राज्यपाल के काफिले के कारण गुरुवार शाम लगभग 20 मिनट के लिए ट्रैफिक रोक दिया गया. इसके कारण भांटागांव ओवरब्रिज और सर्विस रोड पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इसी जाम में एक एम्बुलेंस भी फंस गई.

भीड़ के बीच एम्बुलेंस का सायरन लगातार बजता रहा, लेकिन भारी ट्रैफिक की वजह से लोग चाहकर भी उसे रास्ता नहीं दे पाए. राज्यपाल का काफिला वहां से गुजरने के लगभग 15 मिनट के बाद एम्बुलेंस को रास्ता मिल सका.

जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल रमेन डेका ने कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय में अचानक निरीक्षण किया. इसी रास्ते से उन्हें होकर गुजरना था, यही कारण है कि पुलिस ने उनके लिए ट्रैफिक को रोका, जिससे लोगों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ीं.

Related Articles

Back to top button