[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

खदान में मिट्टी लोड ट्रक में लगी भीषण आग:ड्राइवर बोले- कबाड़ हो चुकी है कंपनी की ट्रकें, चालक ने कूद कर बचाई जान

gmedianews24.com/कोरबा.कोरबा जिले की कुसमुंडा खदान में आज गुरुवार की तड़के सुबह मिट्टी लोड ट्रक में भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद चालक ने जैसे-तैसे ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। अभी तक आग लगने के कारणों के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। काफी मशकत के बाद ट्रक में लगे आग पर काबू पाया गया। प्रथम दृष्टया ओवर हिट से आग लगना बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार, कुसमुंडा खदान में नियोजित ठेका कंपनी गोदावरी ओवर बर्डन का कार्य करती है, जिसके तहत खदान से मिट्टी कटिंग कर डंपिंग यार्ड में डंप करती है। ऐसे ही कार्य में लगी एक ट्रक के केबिन में गुरुवार की तड़के सुबह आग लग गई। इधर देखते-देखते आग ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया।

देखते-देखते आग ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया।
देखते-देखते आग ने पूरे केबिन को अपनी चपेट में ले लिया।

कंपनी के अधिकारी ने आग बुझाने की कोशिश की

चालक ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। आग की लपटे इतनी भीषण और विशाल थी की दूर से साफ देखी जा सकती थी। वहीं मौके पर मौजूद अन्य ट्रक चालकों ने इस आग की सूचना गोदावरी कंपनी के अधिकारियों को दी। कुछ देर बाद आग बुझाने मौके पर टीम पहुंची, तब तक लोहे के डिब्बे के अलावा सारा सामान जल कर राख हो गया था

Related Articles

Back to top button