
gmedianews24.com/दुर्ग। जिले में एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय किशोर की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। यह हादसा पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र अंतर्गत एक खेत में हुआ, जहां एक किसान ने अपने मक्के के खेत की सुरक्षा के लिए सोलर करंट की जगह सीधे घरेलू बिजली लाइन जोड़ दी थी।
मृतक की पहचान कमेश कुमार, निवासी गनियारी के रूप में हुई है। मंगलवार को वह खेत के पास खेलते-खेलते बाउंड्रीवाल के संपर्क में आ गया और करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अवैध तरीके से घरेलू बिजली का उपयोग बना मौत का कारण
मक्के की फसल को जानवरों से बचाने के लिए किसान ने खेत की बाउंड्रीवाल में करंट प्रवाहित किया था, लेकिन सोलर करंट के बजाय उसने खतरनाक रूप से घरेलू बिजली लाइन का इस्तेमाल किया, जो इस दर्दनाक घटना का कारण बन गई।