[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

ओडिशा बॉर्डर पर अवैध संबंध के चलते भांजे की हत्या, शव और बाइक को भी जलाया

gmedianews24.com/गरियाबंद, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़-ओडिशा सीमा पर एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गरियाबंद जिले के एक युवक विशाल सोनवानी (35, निवासी खरपदर उरमाल गांव) की ओडिशा के सीनापाली थाना क्षेत्र में निर्मम हत्या कर दी गई। चौंकाने वाली बात यह है कि हत्या का आरोप मृतक के मुंहबोले मामा पर है, जिसने अपनी पत्नी के साथ अवैध संबंध देख लेने के बाद इस जघन्य अपराध को अंजाम दिया। आरोपी ने टॉवेल से गला घोंटने के बाद शव और बाइक को भी आग लगा दी थी। इस हत्याकांड में महिला और उसके दो भाई भी शामिल बताए जा रहे हैं।

पूरा मामला क्या है?

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक विशाल सोनवानी रिश्ते में आरोपी केशव का भांजा लगता था। 29 अप्रैल को आरोपी केशव ने अपनी पत्नी ममता और पड़ोसी विशाल को आपत्तिजनक हालत में देख लिया, जिसके बाद वह आगबबूला हो गया। उसने विशाल की जमकर पिटाई की।

इस घटना के बाद केशव और उसकी पत्नी ममता के बीच विवाद बढ़ने लगा। इसी बीच, 13 मई की सुबह आरोपी केशव अपनी पत्नी ममता को उसके मायके ले गया। वहां केशव ने अपनी पत्नी के दोनों भाइयों, ईश्वर सुनानी और सागर सुनानी को पूरी बात बताई।

Related Articles

Back to top button