
gmedianews24.com/रायपुर, छत्तीसगढ़: राजधानी रायपुर के खरोरा इलाके में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां जमीन विवाद और जादू-टोना के शक में दो सगे भाइयों ने एक महिला की डंडे और पत्थर से हमला कर हत्या कर दी। आरोपियों को संदेह था कि मृतका के नींबू-मिर्ची फेंकने की वजह से उनकी पत्नियों का गर्भपात हो गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
निर्मम हत्या का तरीका
पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने पहले डंडे से महिला पर हमला किया और फिर उसके सिर पर एक बड़ा पत्थर पटककर मौत के घाट उतार दिया। यह वारदात खरोरा थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 13 में हुई।
घटना का खुलासा
खरोरा थाना पुलिस को 25 मई की दोपहर लगभग 3:30 बजे वार्ड नंबर 13 स्थित एक घर के बाहर दरवाजे के पास एक महिला की खून से लथपथ लाश मिलने की सूचना मिली। जानकारी मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मृतका की पहचान पद्मा यादव (उम्र लगभग 50 वर्ष) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि मृतका घर में अकेली रहती थी।