
.gmedianews24.com/मोहाली, 23 अक्टूबर। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की फर्जी वीडियो को फेसबुक से हटा दिया गया है। मोहाली कोर्ट ने गुरुवार को फेसबुक को 24 घंटे के भीतर वीडियो हटाने का आदेश दिया था, जिसके बाद आरोपी जगमग समरा के अकाउंट से यह वीडियो डिलीट कर दी गई। अब उसके अकाउंट पर संदेश दिख रहा है— “यह सामग्री अब उपलब्ध नहीं है।”
हालांकि, फेसबुक से कार्रवाई के बाद आरोपी अब इंस्टाग्राम पर सक्रिय है। उसने पोस्ट कर कहा कि पुलिस उसके गांव की महिलाओं को परेशान कर रही है, जबकि वीडियो उसने खुद पोस्ट की थी।
गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को जगमग ने सीएम मान को लेकर दो फर्जी पोस्ट साझा किए थे। पुलिस जांच में पता चला है कि यह पोस्ट विदेश से की गई थी। सरकार ने इस मामले में बुधवार को ही कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।







