
gmedianews24.com/पटना। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद (RJD) प्रमुख तेजस्वी यादव ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तीन बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि अगर उनकी सरकार बनी तो जीविका दीदियों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाएगा और उन्हें हर महीने 30 हजार रुपए वेतन मिलेगा।
दूसरा बड़ा ऐलान करते हुए तेजस्वी ने कहा कि राज्य के सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा, ताकि उन्हें नौकरी की असुरक्षा से मुक्ति मिल सके। तीसरे वादे में उन्होंने कहा कि हर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाएगी।
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब मीडियाकर्मियों ने महागठबंधन में चल रही सीट बंटवारे की खींचतान पर सवाल किया, तो तेजस्वी ने कहा— “उस पर कल बात करेंगे।”
महागठबंधन में बढ़ी दूरियां
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई सीटों पर कांग्रेस और राजद प्रत्याशियों के आमने-सामने आने से दोनों दलों में तनाव बढ़ गया है। साझा घोषणा पत्र को लेकर भी अब तक सहमति नहीं बन पाई है।
उधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत आज पटना पहुंचेंगे, जहां उनकी तेजस्वी यादव से मुलाकात होने की संभावना है।
पप्पू यादव और चिराग पासवान के बयान से बढ़ी हलचल
पूर्णिया के निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि “बिहार की जनता राहुल गांधी के चेहरे पर चुनाव लड़ना चाहती है। अगर राहुल के चेहरे पर चुनाव लड़ा गया तो INDIA गठबंधन की सरकार बन सकती है।”







