[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

दक्षिण भारत में मूसलाधार बारिश का कहर: तमिलनाडु में बाढ़ जैसे हालात, चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर भरा पानी

gmedianews24.com/चेन्नई। दक्षिण भारत के कई राज्यों — तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल — में बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। सबसे ज्यादा प्रभावित तमिलनाडु है, जहां सोमवार को औसतन 11.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।

राजधानी चेन्नई और थूथुकुडी के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। कई सड़कों पर पानी भर गया, जिससे लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। चेन्नई एयरपोर्ट के रनवे पर भी पानी भरने की खबर है, जिससे उड़ानों के संचालन पर असर पड़ा है।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने बताया कि दक्षिण-पूर्व अरब सागर और लक्षद्वीप के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण यह बारिश हो रही है। विभाग के अनुसार, रविवार से ही केरल और लक्षद्वीप में भी मूसलाधार बारिश जारी है।

आईएमडी ने चेतावनी दी है कि अगले सात दिनों तक तटीय कर्नाटक, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश जारी रह सकती है। वहीं बेंगलुरु में 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक तेज बारिश की संभावना जताई गई है। इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Related Articles

Back to top button