
gmedianews24.com/नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार सुबह पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय पुलिस स्मारक, नई दिल्ली में शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस मौके पर देश की आंतरिक सुरक्षा में पुलिस बल के योगदान को नमन किया और शहीद जवानों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
रक्षा मंत्री ने कहा, “मैंने स्वयं गृह मंत्री के रूप में कार्य किया है, इसलिए मुझे पुलिस के कार्यों को करीब से देखने का अवसर मिला। वहीं, रक्षा मंत्री के रूप में सेना की कार्रवाइयों को भी नजदीक से देखने का मौका मिला है।”
उन्होंने आगे कहा, “दुश्मन कोई भी हो— चाहे वह सीमा पार से आए या हमारे बीच छिपा हो— भारत की सुरक्षा के लिए खड़ा व्यक्ति एक ही भावना से प्रेरित होता है। सेना और पुलिस के मंच भले ही अलग हों, लेकिन उनका मिशन एक ही है — राष्ट्रीय सुरक्षा।”
राजनाथ सिंह ने देश की एकता, अखंडता और शांति बनाए रखने में पुलिस बल की भूमिका की सराहना की और कहा कि शहीदों का बलिदान देश हमेशा याद रखेगा।







