
gmedianews24.com/नई दिल्ली। दीपावली की रात राजधानी दिल्ली में लोगों ने जमकर आतिशबाजी की, जिसका असर सोमवार सुबह दिल्ली की हवा पर साफ दिखाई दिया। राजधानी और आसपास के इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। ज्यादातर जगहों पर वायु गुणवत्ता ‘रेड जोन’ में दर्ज की गई है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, रविवार रात 10 बजे तक दिल्ली का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 344 तक पहुंच गया, जो कि ‘गंभीर’ श्रेणी में आता है। वहीं, द्वारका में AQI 417, अशोक विहार में 404, वजीरपुर में 423 और आनंद विहार में 404 दर्ज किया गया।
गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-NCR में रात 8 बजे से 10 बजे तक केवल ग्रीन पटाखे चलाने की अनुमति दी थी, लेकिन राजधानी में लोगों ने देर रात तक पटाखे जलाए। इसका परिणाम यह हुआ कि दिल्ली के 38 में से 36 मॉनिटरिंग स्टेशनों पर वायु प्रदूषण का स्तर ‘रेड जोन’ में पहुंच गया।
विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले दो दिनों तक प्रदूषण का स्तर और बढ़ सकता है, क्योंकि दीपावली के बाद हवा की गति धीमी हो जाती है, जिससे धुआं और प्रदूषक कण वातावरण में ही फंसे रहते हैं।







