[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दिखाई सख्ती, कहा- जनहित में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

gmedianews24.com/रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में रविवार को मंत्रालय (महानदी भवन) में आयोजित कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस 2025 में सुशासन, पारदर्शिता और जनहित के नए मानक तय किए गए। बैठक की शुरुआत निर्धारित समय से पहले हुई, जिससे पूरे प्रशासन को वर्क-डिसिप्लिन और परिणाम केंद्रित कार्यशैली का स्पष्ट संदेश गया। बैठक में मुख्य सचिव विकास शील, सभी विभागीय सचिव, संभागायुक्त और कलेक्टर उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की नीतियों और योजनाओं का अंतिम लाभ जनता तक समयबद्ध और पारदर्शी तरीके से पहुँचना ही सुशासन है, और इस दिशा में किसी भी स्तर पर ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने सभी कलेक्टरों और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे जनहित से जुड़े कार्यों में प्रभावी निगरानी रखें और किसी भी प्रकार की अनियमितता होने पर जिम्मेदार ठहराए जाएंगे।

बैठक में अधिकारी वर्ग को सुचारू कार्य प्रणाली, संवेदनशील क्षेत्रों में निगरानी, और योजनाओं के समय पर क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री के इस कड़े रुख से स्पष्ट संदेश गया कि छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक कार्यशैली अब सख्त अनुशासन और परिणामोन्मुखी होगी।

Related Articles

Back to top button