
gmedianews24.com/कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर इलाके में एक दिलचस्प और चर्चा में आने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले की आदिवासी युवती से लव मैरिज की है, जिसके बाद युवती के समाज के लोग दामाद के घर डेरा डालने पहुंच गए।
आदिवासी समाज की परंपरा के अनुसार, यदि समाज की युवती अन्य समाज के युवक से शादी करती है, तो दामाद को समाज को बकरा-मुर्गा भात और अन्य सामग्री दंड स्वरूप देनी होती है।
दामाद ने अब तक यह परंपरा पूरी नहीं की, जिसके चलते युवती के गांव और आसपास के 45 गांव के लोग शुक्रवार (10 अक्टूबर) को दामाद के घर पहुंचे।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें शादी से कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन परंपरा का पालन होना जरूरी है।
-
दामाद को मुर्गा-बकरा भात देना होगा।
-
2 लाख रुपये के सामान की व्यवस्था करनी होगी।
-
जब तक यह नहीं किया जाएगा, ग्रामीण दामाद के घर डटे रहेंगे।




