[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर बैन पर सुनवाई करेगा

gmedianews24.comनई दिल्ली, 10 अक्टूबर। सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में पटाखों पर स्थायी बैन हटाने के मामले में सुनवाई करेगी। केंद्र सरकार ने बुधवार को कोर्ट से अतिरिक्त समय मांगा और कहा कि सभी संबंधित पक्षों की सलाह के बाद रिपोर्ट पेश करेंगे।

इससे पहले 26 सितंबर को सुप्रीम कोर्ट ने NEERI (National Environmental Engineering Research Institute) और PESO (Petroleum and Explosives Safety Organisation) सर्टिफाइड ग्रीन पटाखे बनाने की अनुमति दी थी, लेकिन NCR में उनकी बिक्री के लिए कोर्ट की इजाजत अनिवार्य रखी गई थी।

चीफ जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस के. विनोद चंद्रन की बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। पटाखा कंपनियों के वकील बलबीर सिंह ने दिवाली से पहले सुनवाई करने की मांग की थी।

दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने ग्रीन पटाखों पर छूट की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि दिवाली सांस्कृतिक त्योहार है और जनभावनाओं का सम्मान जरूरी है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से परामर्श के बाद ही निर्णय लेने का निर्देश दिया है।

Related Articles

Back to top button