
gmedianews24.com/मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मुंबई राजभवन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने भारत-ब्रिटेन संबंधों को नई दिशा देने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर फोकस
वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) को जल्द लागू करने की दिशा में बातचीत आगे बढ़ाने पर सहमति जताई। इसके साथ ही व्यापार, सुरक्षा, तकनीक और शिक्षा जैसे अहम क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने पर भी विचार हुआ।
‘विजन 2030’ पर जोर
मोदी और स्टार्मर ने ‘विजन 2030’ के तहत भारत-ब्रिटेन साझेदारी को और मजबूत बनाने का संकल्प दोहराया। दोनों देशों का मानना है कि यह विजन व्यापार और निवेश के साथ-साथ वैश्विक चुनौतियों से निपटने में भी अहम भूमिका निभाएगा।
ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में शिरकत
राजभवन में बैठक के बाद दोनों नेता मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर पहुंचे, जहां उन्होंने ग्लोबल फिनटेक फेस्ट 2025 में हिस्सा लिया। यह दुनिया का सबसे बड़ा फिनटेक इवेंट है, जिसमें भारत और ब्रिटेन सहित कई देशों के विशेषज्ञ, निवेशक और उद्योग जगत के नेता मौजूद हैं।




