
gmedianews24.com/छिंदवाड़ा/भोपाल। मध्य प्रदेश में बच्चों की मौत का कारण बने जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। श्रीसन फार्मा कंपनी के डायरेक्टर गोविंदन रंगनाथन को SIT ने गिरफ्तार कर लिया है। टीम ने बुधवार देर रात चेन्नई में दबिश देकर उसे पकड़ा।
SIT ने रंगनाथन के कब्जे से महत्वपूर्ण दस्तावेज, दवाओं के नमूने और प्रोडक्शन रिकॉर्ड जब्त किए हैं। रंगनाथन पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था और वह पत्नी के साथ फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही चेन्नई-बेंगलुरु हाईवे पर स्थित 2,000 वर्ग फुट का अपार्टमेंट सील कर दिया गया है, वहीं कोडम्बक्कम स्थित ऑफिस बंद मिला।
छिंदवाड़ा एसपी अजय पांडे ने बताया कि आरोपी को चेन्नई कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड लिया जाएगा और फिर छिंदवाड़ा लाया जाएगा।
अब तक 24 बच्चों की मौत
कफ सिरप पीने के बाद बच्चों की किडनी फेल होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। बुधवार (8 अक्टूबर) की रात छिंदवाड़ा जिले के पचधार गांव के 3 वर्षीय मयंक सूर्यवंशी की नागपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। इस तरह जहरीले सिरप से मरने वाले बच्चों की संख्या बढ़कर 24 हो गई है।




