
gmedianews24.com/दुबई। एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया। यह भारत का नौवां एशिया कप खिताब है। टीम इंडिया की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर बधाई देते हुए लिखा—“ऑपरेशन सिंदूर खेल के मैदान पर भी जारी है। नतीजा वही है, भारत की जीत। हमारे क्रिकेटरों को बधाइयां।”
जीत के बाद एक अलग ही नजारा देखने को मिला। भारतीय टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) अध्यक्ष और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। नकवी इस समय पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं।
कप्तान सूर्यकुमार यादव ने साथी खिलाड़ियों के बीच खाली हाथ से ट्रॉफी उठाने का इशारा किया, जिसे पूरी टीम ने असली ट्रॉफी मानकर जश्न मनाया। खिलाड़ियों का यह कदम पाकिस्तान के खिलाफ भारत के रुख को दर्शाता है।
दरअसल, 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में भारतीय जवान शहीद हुए थे। इसके बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया था। बावजूद इसके पाकिस्तान ने इसे अपनी जीत बताई थी, जिससे देशभर में नाराजगी फैली।
इसी विरोध के तहत टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के दौरान पाकिस्तान खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से परहेज किया और अब PCB व ACC अध्यक्ष नकवी से ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया। टीम का यह रुख भारत की उस नीति को मजबूत करता है कि आतंकवाद का समर्थन करने वालों का हर स्तर पर बहिष्कार किया जाएगा।




