
gmedianews24.com/रायपुर। रेलवे कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर सामने आ सकती है। लंबे समय से बोनस को लेकर चल रही मांग पर सकारात्मक संकेत मिले हैं। फिलहाल कर्मचारियों को छठवें वेतनमान के आधार पर बोनस दिया जा रहा है, जिसके तहत उन्हें 17,951 रुपए मिलते हैं। लेकिन सातवें वेतनमान के लागू होने के बाद भी पुरानी व्यवस्था जारी रहने से कर्मचारियों में नाराजगी है।
ऑल इंडिया रेलवे ट्रैकमेंटेनर यूनियन ने इस मुद्दे को मजबूती से उठाते हुए रेल मंत्रालय और प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। यूनियन की मांग है कि बोनस सातवें वेतनमान के न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए को आधार बनाकर दिया जाए। इस आधार पर कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस 46,176 रुपए मिलना चाहिए।
सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री कार्यालय ने इस मांग से जुड़े पत्र को वित्त मंत्रालय को फॉरवर्ड कर दिया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार दुर्गा पूजा और दशहरे के अवसर पर रेलवे कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के हिसाब से बोनस दिया जा सकता है।
यूनियन का कहना है कि अभी तक कर्मचारियों को छठवें वेतनमान के न्यूनतम वेतन 7 हजार रुपए को आधार मानकर बोनस मिलता रहा है। इसे “रेलवे के ईमानदार और मेहनतकश कर्मचारियों के साथ घोर अन्याय” बताया गया है। यूनियन ने जोर देकर कहा है कि बोनस उत्पादन आधारित होता है और रेलवे की माल ढुलाई एवं यात्री आय में लगातार वृद्धि हो रही है, ऐसे में कर्मचारियों को सातवें वेतनमान के अनुरूप बोनस मिलना न्यायसंगत है।




