[metaslider id="31163"]
Featuredविदेश

अमेरिका में H-1B वीजा एप्लिकेशन फीस बढ़ी: अब $1 लाख, ट्रम्प ने लॉन्च किए ‘गोल्ड’ और ‘प्लेटिनम कार्ड’

gmedianews24.com/वाशिंगटन। अमेरिका में विदेशी पेशेवरों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने शनिवार को H-1B वीजा एप्लिकेशन फीस बढ़ाकर 1 लाख डॉलर (करीब 88 लाख रुपए) करने का आदेश साइन किया। इससे पहले H-1B वीजा की एप्लिकेशन फीस 1 से 6 लाख रुपए तक थी।

इसके साथ ही ट्रम्प ने ‘ट्रम्प गोल्ड कार्ड’, ‘ट्रम्प प्लेटिनम कार्ड’ और ‘कॉर्पोरेट गोल्ड कार्ड’ जैसी नई सुविधाओं की भी घोषणा की। ट्रम्प गोल्ड कार्ड (कीमत 8.8 करोड़ रुपये) धारक को अमेरिका में अनलिमिटेड रेसीडेंसी का अधिकार देगा। अनलिमिटेड रेसीडेंसी वाले नागरिकों को केवल पासपोर्ट और वोट देने का अधिकार नहीं मिलेगा, बाकी सभी सुविधाएं अमेरिकी नागरिकों जैसी मिलेंगी।

विशेषज्ञों का कहना है कि इन बदलावों से विदेशी कर्मचारियों और खासकर भारतीय IT पेशेवरों पर असर पड़ेगा। कंपनियां अब केवल सबसे योग्य और स्किल्ड कर्मचारियों को ही अमेरिका बुला सकेंगी। यह प्रक्रिया ग्रीन कार्ड के माध्यम से स्थायी निवास पाने के समान होगी।

रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नई व्यवस्था जल्द ही लागू कर दी जाएगी और इसके बाद विदेशी पेशेवरों के लिए अमेरिका में नौकरी और स्थायी निवास की राह और कठिन हो जाएगी।

Related Articles

Back to top button