[metaslider id="31163"]
Featuredछत्तीसगढ़

गांजा-शराब बिकने वाले अड्डे पर चला बुलडोजर

gmedianews24.com/बलौदाबाजार। मगरचबा के पास खोरसी नाला पुल के नीचे किए गए अवैध अतिक्रमण पर आखिरकार आज बुलडोजर चल ही गया. तहसीलदार राजू पटेल के नेतृत्व में नगरपालिका की टीम के अतिक्रमण हटाने का काम किया. जानकारी के अनुसार, कलेक्टर दीपक सोनी व एसपी भावना गुप्ता को शिकायत मिली थी कि ग्राम मगरचबा में खोरसी नाला पुल के नीचे कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर नशे की सामग्रियों की बिक्री करते हैं. इसकी वजह से वहां दिनभर आसामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. नशे में धुत्त लोगों अपशब्दों का इस्तेमाल करते हैं.

 

 

Related Articles

Back to top button