
gmedianews24.com/रायपुर। नक्सल प्रभावित राज्यों के आला पुलिस अफसरों की अहम बैठक आज नवा रायपुर के मे-फेयर रिसॉर्ट में आयोजित की जा रही है। बैठक में सीआरपीएफ, बीएसएफ और आईटीबीपी के डीजी के साथ-साथ तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, ओड़िशा और छत्तीसगढ़ के डीजीपी व नक्सल अभियान से जुड़े शीर्ष अफसर मौजूद रहेंगे।
बैठक में अब तक नक्सलियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों की प्रगति की समीक्षा की जाएगी और आगे के लिए नई रणनीति तैयार की जाएगी।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च 2026 तक देश को नक्सल मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। इस दिशा में अभियान की गति और प्रभावशीलता पर भी बैठक में विचार-विमर्श किया जाएगा।