
gmedianews24.com/नई दिल्ली। हिंदू धर्म और वास्तु शास्त्र में पूजा स्थल का विशेष महत्व होता है। यहां रखी हर वस्तु न केवल पवित्रता बल्कि घर की सकारात्मक ऊर्जा पर भी असर डालती है। ऐसे में पूजा के दौरान इस्तेमाल होने वाली साधारण माचिस को भी सही जगह रखना बेहद जरूरी है। गलत स्थान पर रखी माचिस से पूजा की शुभता प्रभावित हो सकती है और घर में अशांति का वातावरण बन सकता है।
रसोई के पास न रखें माचिस
वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई में चूल्हे या गैस के पास माचिस रखना खतरनाक होता है। यह अचानक जल सकती है और आग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए माचिस को कभी भी किचन में न रखें।
बाथरूम के पास माचिस न रखें
बाथरूम को अशुभ स्थान माना गया है। अगर पूजा की माचिस यहां या इसके आस-पास रखी जाती है तो इससे पूजा में बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं और घर के सदस्यों को मानसिक तनाव का सामना करना पड़ सकता है।
घर के बाहर खुली जगह पर न रखें
बारिश, धूप और धूल से माचिस खराब हो सकती है। पूजा की माचिस को हमेशा सूखी और सुरक्षित जगह पर ही रखना चाहिए। घर के बाहर खुले स्थान पर रखने से यह जल्दी खराब हो जाती है और इसका उपयोग अशुभ माना जाता है।
बच्चों की पहुंच से दूर रखें माचिस
अगर माचिस बच्चों के हाथ में आ जाए तो यह दुर्घटना का कारण बन सकती है। इसलिए पूजा वाली माचिस को हमेशा सुरक्षित और ऊंची जगह पर रखना चाहिए।