
gmedianews24.com/कोरबा। लगातार हो रही बारिश से मिनीमाता बांगो बांध का जलस्तर 358.10 मीटर तक पहुंच गया है। जलस्तर बढ़ने पर मुख्य अभियंता बिलासपुर और अधीक्षण अभियंता कोरबा के साथ विचार-विमर्श के बाद गुरुवार दोपहर 2:40 बजे बांध के चार गेट खोले गए।
सूत्रों के मुताबिक, गेट नंबर 4 और 8 को 0.50 मीटर खोलकर प्रत्येक से 2,960 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। वहीं गेट नंबर 5 और 6 को 1.50 मीटर खोलकर प्रत्येक से 8,750 क्यूसेक पानी निकाला जा रहा है। इस तरह कुल 23,420 क्यूसेक पानी हसदेव नदी में प्रवाहित किया जा रहा है।
कार्यपालन अभियंता धर्मेंद्र निखरा ने बताया कि बांध के आसपास के 32 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि बारिश की स्थिति को देखते हुए आगे और गेट खोले जा सकते हैं।
इसी बीच दर्री बांध में भी जलस्तर बढ़ने पर अलर्ट जारी किया गया है, जहां अब तक दो गेट खोले जा चुके हैं। बताया गया कि पानी बढ़ने से शहरी क्षेत्र के सीतामढ़ी, मोती सागरपारा, राताखार, पम्प हाउस, पुरानी बस्ती और कोहड़िया जैसे हसदेव नदी किनारे बसे इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है।