[metaslider id="31163"]
Featuredदेश

किसान से 98 हजार रुपये की उठाईगिरी, पुलिस ने मप्र से दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

gmedianews24.com/जांजगीर-चांपा। अकलतरा में किसान से 98 हजार रुपये की उठाईगिरी के मामले में पुलिस ने मध्य प्रदेश के अनूपपुर से दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

घटना बुधवार 3 सितंबर को हुई, जब फरहदा गांव के किसान ढोलनारायण पटेल अकलतरा के सहकारी बैंक से 98 हजार रुपये निकालकर बाइक से जा रहे थे। किसान ने पैसे अपनी बाइक की डिक्की में रखे थे। इसके बाद वह अकलतरा की एक दुकान में चायपत्ती लेने के लिए रुके।

इसी दौरान कुछ ही मिनटों में बदमाशों ने डिक्की से 98 हजार रुपये पार कर लिए। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज में रिकॉर्ड हुआ था, जिसमें दो बदमाश बाइक से भागते नजर आए।

CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और पता चला कि दोनों बदमाश मध्य प्रदेश के अनूपपुर के रहने वाले हैं। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने दोनों को अनूपपुर से गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने बताया कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है और दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलाने की कोशिश की जा रही है।

Related Articles

Back to top button